Cyrus Mistry की Mercedes Car के सेफ्टी फीचर्स नहीं बचा पाए उनकी जान | वनइंडिया हिंदी |*News

2022-09-05 8,130

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और बड़े बिजनेसमैन साइरस मिस्त्री (cyrus mistry) अब हमारे बीच नहीं रहे। रविवार को अहमदाबाद (Ahmdabad) से मुंबई (Mumbai) जाते वक्त सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। मिस्त्री जिस कार में सफर कर रहे थे, वो एक मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) कार थी। एक्सीडेंट स्पॉट से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें साफ नजर आ रहा है कि कार डिवाइडर से टकरा गई थी। कार की टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के सेफ्टी बैलून्स भी खुल गए थे, लेकिन इसके बावजूद साइरस मिस्त्री की जान (cyrus mistry death) नहीं बच सकी। मर्सिडीज कार उन कारों की लिस्ट में शुमार है जिसे सबसे सेफ कारों में रखा जाता है। तो आइए, जानते हैं इस कार के फीचर्स के बारे में, जिसे यात्रियों के लिए सबसे सेफ माना जाता है...

#CyrusMistry #MercedesBenz #Mumbai

cyrus mistry, cyrus mistry Death, mercedes Benz, mercedes car Price, mercedes car features, Business tycoon, Cyrus Mistry profile, Industrialist Cyrus Mistry, Former chairman of Tata Sons,cyrus mistry Accident, Mumbai, Latest News, साइरस मिस्त्री, oneindia hindi,oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Videos similaires